Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 06:54
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट में रविवार को सुरक्षा की भारी चूक का मामला सामने आया जब तीन लोग फर्जी स्टांप के सहारे विमान में जा पहुंचे।
ये लोग नकली बोर्डिंग पास के जरिए विमान में पहुंच गए थे। तीनों लोग कुछ ही देर में फर्जी दस्तावेज के जरिए उड़ान भरनेवाले थे लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों अंतरराष्ट्रीय विमान में बैठे थे जो कनाडा के लिए उड़ान भरने वाला था। यह वाकया दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल तीन पर हुआ जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जाती है।
हैरानी की बात यह है कि इन्होंने फर्जी मुहर के जरिए सुरक्षा जांच को भी पास कर लिया और विमान में पहुंच गए।
सुरक्षा एजेंसियां इस फर्जीवाड़े की जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि मामला कबूतरबाजी का है जब किसी ट्रेवल एजेंट ने इन्हें फर्जी दस्तावेज मुहैया कराए और ये सभी सुरक्षा जांच को पार कर विमान तक जा पहुंचे।
First Published: Sunday, October 23, 2011, 12:24