दिल्ली और जापान में भूकंप के तेज झटके - Zee News हिंदी

दिल्ली और जापान में भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली/टोक्यो : राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार देर रात भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई जिसका केंद्र हरियाणा के सोनीपत में था. उत्तरी जापान में भी देर रात भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. इसमें तत्काल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है और न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव में भूकंप से इमारतें थर्रा उठीं. कार्यालयों में रात की पालियों में काम कर रहे लोग भी दहशत के मारे कार्यालयों से बाहर निकल आए. भूकंप रात करीब 11 बजकर 28 मिनट पर महसूस किया गया. इसमें तत्काल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
अग्निशमन विभाग और पुलिस ने बताया कि उन्हें किसी नुकसान या किसी के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई काल नहीं आई है.

चंडीगढ़ से मिली खबरों में कहा गया है कि झटके हरियाणा के पानीपत, फरीदाबाद, गुड़गांव और दूसरे अन्य शहरों में महसूस किए गए. इन जगहों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. पुलिस का कहना है कि फिलहाल कहीं से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के जरिए भूकंप के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में सुबह के वक्त विस्फोट हुआ और अब भूकंप का झटका आया. मैंने अपनी बेटी श्वेता से बात की. सभी सुरक्षित हैं.’

उधर, उत्तरी जापान में भी देर रात भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. इसमें तत्काल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है और न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान की मौसम एजेंसी ने बताया कि होकाइदो द्वीप पर भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 29 मिनट पर महसूस किया गया.

First Published: Thursday, September 8, 2011, 10:05

comments powered by Disqus