Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 05:32
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार को इजरायली दूतावास के राजनयिक की कार को चुंबकीय बम से निशाना बनाये जाने की घटना के सिलसिले में जांचकर्ता हमले के समय ईरान, पाकिस्तान और पश्चिम एशियाई देशों में किये गए फोन कालों के रिकार्ड को खंगाल रही है।
जांच के सिलसिले में उस मोटरसाइकिल का पता लगाने के लिए रातभर छापेमारी की गई जिसका इस्तेमाल कार में बम लगाने के लिए किया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों में नयी दिल्ली क्षेत्र से किये गए टेलीफोन कालों की भी जांच परख कर रहे हैं ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि इनका हमले से कोई संबंध तो नहीं है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे विशेष रूप से खान मार्केट इलाके से ईरान, लेबनान और पाकिस्तान किये गए फोन कालों की जांच कर रहे हैं जहां इजरायली दूतावास की ताल येहोशुआ ने अपने पति के साथ हमले से पहले भोजन किया था। हालांकि सू़त्रों ने कहा कि वे अभी तक इन टेलीफोन कालों का हमले से कोई संबंध स्थापित नहीं कर पाए हैं।
दिल्ली में इजरायली कार में धमाके में पुलिस अब तक सुराग छान रही है। इस सिलसिले में बुधवार को रात भर दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है। पुलिस मामले की जांच कई कोणों से कर रही है।
जांचकर्ता उस लाल मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल हमलावरों ने इजरायली राजनयिक के टोएटा इनोवा कार में बम लगाने के लिए किया था। इस तरह की एक मोटरसाइकिल दक्षिण दिल्ली के लाडो सराय में मिली है लेकिन इस घटना से इसका संबंध स्थापित नहीं हो सका है।
पुलिस ने राजधानी में रह रहे ईरानी नागरिकों का ब्यौरा इकट्ठा करना भी शुरु कर दिया है तथा वह केंद्रीय सीएफएसएल की रिपोर्ट का इतंजार कर रही है। जांचकर्ताओं को बम को चिपकाने के लिए इस्तेमाल किए गए उपकरण में मैग्नेट के टुकड़े भी मिले थे लेकिन इसके बारे में सीसीटीवी फुटेज से ज्यादा मदद नहीं मिल सकी। लाल रंग की मोटरसाइकिल रखने वाले पांच लोगों को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।
First Published: Thursday, February 16, 2012, 14:41