Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 11:45

नई दिल्ली : सामजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रविवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना अनिश्चितकालीन अनशन जंतर मंतर पर शुरू कर दिया। उनके कुछ सहयोगी 25 जुलाई से ही यहां अनशन पर हैं।
टीम अन्ना के एक सदस्य ने कहा, वह (अन्ना) सुबह से ही अनशन पर हैं।
टीम अन्ना के सदस्यों ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में प्रभावी लोकपाल विधेयक और 12 से अधिक केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने की मांग को लेकर बुधवार से ही अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया था।
लेकिन अन्ना (75) ने कहा था कि यदि सरकार उच्च पदों पर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तत्काल कदम नहीं उठाती तो वह 29 जुलाई से अनशन शुरू कर देंगे।
टीम अन्ना को हालांकि जंतर मंतर पर आठ अगस्त तक ही अनशन करने की अनुमति है। इसी दिन संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है।
भ्रष्टचार पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अन्ना का यह तीसरा अनिश्चितकालीन अनशन है। इसके पहले के उनके अनशनों से पूरे देश में आंदोलन की लहर चल पड़ी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 11:45