दिल्ली के नंदनगरी में आग से 15 मरे - Zee News हिंदी

दिल्ली के नंदनगरी में आग से 15 मरे

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में रविवार शाम को लगी भयंकर आग में कम से कम 15 लोग झुलसकर मर गए, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा किन्नरों के एक सम्मेलन में हुआ जहां कम्युनिटी सेंटर में लगाए गए टेंट में आग लगना कारण बताया गया। यह घटना शाम के 6: 45 बजे घटी।

 

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में लगभग 5 हजार लोग मौजूद थे। घायलों को नजदीकी जीटीबी और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां मौजूद है जिससे आग पर काबू पा लिया गया।

 

दिल्ली के चीफ फायर ऑफिसर एके शर्मा ने ज़ी न्यूज को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। किन्नरों का यह कार्यक्रम कम्युनिटी सेंटर में चल रहा था। जांच के आदेश दे दिए गए हैं और बचाव कार्य भी पूरा कर लिया गया है। आग की वजह शार्ट शर्किट बताया जा रहा है। वहीं आयोजकों पर सम्मेलन के लिए फायर ब्रिगेड से एनओसी नहीं लेने का भी आरोप लगा है।

First Published: Monday, November 21, 2011, 13:31

comments powered by Disqus