‘दिल्ली गैंग’ में कविता पाठ करते नजर आएंगे कपिल सिब्बल

‘दिल्ली गैंग’ में कविता पाठ करते नजर आएंगे कपिल सिब्बल

‘दिल्ली गैंग’ में कविता पाठ करते नजर आएंगे कपिल सिब्बल नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा लिखी गयी दो कविताएं आने वाली हिंदी फिल्म ‘दिल्ली गैंग’ में पेश की जाएंगी। ‘दिल्ली गैंग’ दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों की हत्याओं पर आधारित फिल्म है।

निर्देशक आशीष त्यागी की पहली फिल्म ‘दिल्ली गैंग’ की शुरुआत में और अंत में कानून मंत्री सिब्बल कविता पाठ करेंगे।

‘माई वर्ल्ड विदीन’ नाम का एक कविता-संग्रह लिख चुके सिब्बल ने कहा कि वह फिल्म के विषय के प्रति आकर्षित हुए क्योंकि इसमें वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं उजागर की गयी हैं ।

फिल्म के म्यूजिक लॉंच के दौरान सिब्बल ने कहा, ‘यह ऐसा मुद्दा है जिस पर हमारे समाज में बहस की जरूरत है। हमारा देश हिंसा की चादर तले है और बुजुर्ग, महिलाएं तथा बच्चे इसके शिकार हैं। ‘दिल्ली गैंग’ के जरिए हम वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे को उजागर कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 19:46

comments powered by Disqus