दिल्ली गैंगरेप : 17 को होगी दस्तावेजों की जांच

दिल्ली गैंगरेप : 17 को होगी दस्तावेजों की जांच

नई दिल्ली : पिछले 16 दिसंबर को एक 23 साल की लड़की से हुए सामूहिक बलात्कार के बाद हुई उसकी हत्या के मामले की सुनवाई कर रही एक स्थानीय अदालत ने आरोप-पत्र के साथ दायर दस्तावेजों की जांच के लिए 17 जनवरी की तारीख तय की है।

बचाव पक्ष के वकील एम एल शर्मा, वी के आनंद, विवेक शर्मा और ए पी सिंह ने बताया कि बंद कमरे में कार्यवाही का संचालन कर रही मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता अग्रवाल ने पांच आरोपियों के वकील की ओर से यह अनुरोध करने पर तारीख बढ़ा दी कि आरोप-पत्र में दिए गए कई दस्तावेज अधूरे हैं और मान्य नहीं हैं।

अदालत ने दस्तावेजों की जांच के लिए पहले आज की तारीख मुकर्रर की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 23:23

comments powered by Disqus