दिल्ली गैंगरेप: 3 व्यस्क आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरी

दिल्ली गैंगरेप: 3 व्यस्क आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरी

दिल्ली गैंगरेप: 3 व्यस्क आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरीज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने सामूहिक बलात्कार मामले के तीनों वयस्क आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरी की और अपना निर्णय 10 सितम्बर तक के लिये सुरक्षित रख लिया। यानी अब इस मामले में फैसला 10 सितंबर को सुनाया जा सकता है।

इससे पहले 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार कांड के नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड ने हत्या और सामूहिक बलात्कार के जुर्म में दोषी करार दिया और तीन साल की सजा सुनाई। उसे तीन साल के लिए स्पेशल होम में रखा जाएगा।

राजधानी दिल्ली में पिछले साल पैरामेडिक्स छात्रा के साथ चलती बस में पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया और उस पर नृशंस हमला किया गया। पीड़िता की बाद में पिछले साल 29 दिसंबर को सिंगापुर में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

इस मामले के तीन वयस्क आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के साकेत की फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चल रहा है। अन्य आरोपी राम सिंह को तिहाड़ जेल स्थित उसकी कोठरी में 11 मार्च को मृत पाया गया था और उसके बाद उसके खिलाफ मामले को बंद कर दिया गया।

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 16:02

comments powered by Disqus