Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 09:24

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली गैंगरेप मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में आज पांच आरोपियों की पेशी होगी। सुनवाई बंद कमरे में होगी। अदालत ने बंद कमरे में सुनवाई का आदेश दिया है और मीडिया से भी कहा है कि वह अनुमति के बगैर इस मामले से सम्बंधित कोई खबर प्रकाशित न करे।
23 वर्षीया युवती के साथ दुष्कर्म के छह में से पांच आरोपियों को सात जनवरी को साकेत जिला अदालत परिसर में लाया गया लेकिन अदालत कक्ष में काफी भीड़ हो जाने के कारण उन्हें महानगर दंडाधिकारी के समक्ष पेश नहीं किया जा सका।
इन आरोपियों पर फीजियोथेरेपी में इंटर्नशिप करने वाली युवती के साथ 16 दिसम्बर को चलती बस में दुष्कर्म और यंत्रणा देने का आरोप है। बुरी तरह घायल पीड़िता की सिंगापुर के एक अस्पताल में 29 दिसम्बर को मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में हुई इस भयानक घटना से देशभर के लोग आक्रोशित हैं। समूचे देश में व्यापक प्रदर्शन हुआ। मुख्य रूप से दिल्ली एवं कई प्रमुख शहरों में अभी भी प्रदर्शन जारी है।
First Published: Thursday, January 10, 2013, 09:24