दिल्ली गैंगरेप: 5 आरोपियों पर आरोप तय होगा आज

दिल्ली गैंगरेप: 5 आरोपियों पर आरोप तय होगा आज

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली गैंगरेप के मामले में पांच आरोपियों पर आज आरोप तय किए जाएंगे। इन आरोपियों पर गैंगरेप, हत्या सहित 13 अलग-अलग धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं और इन्हीं पर कोर्ट आज अंतिम फैसला करेगा। गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीय युवती ने 13 दिनों बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

आरोपियों के वकीलों और अभियोजन पक्ष ने इस मामले के छह आरोपियों में से पांच के खिलाफ आरोपों पर अपनी बहसें पूरी कर ली है। बाल न्याय बोर्ड ने पिछले सप्ताह छठे आरोपी को नाबालिक घोषित कर दिया था और उसके मामले की सुनवाई अब बोर्ड करेगा। बाकी पांच आरोपियों में बस चालक राम सिंह, उसका भाई मुकेश, फल विक्रेता पवन गुप्ता, जिम इंस्ट्रक्टर विनय शर्मा और बस क्लीनर अक्षय ठाकुर शामिल हैं। ये सभी आरोपी इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में हैं।

त्वरित अदालत में मामले की सुनवाई 21 जनवरी को शुरू हुई थी। त्वरित अदालत का गठन इसी मामले की सुनवाई के लिए किया गया था। आरोपियों को दुष्कर्म की घटना के 18 दिनों बाद साकेत अदालत द्वारा औपचारिक रूप से आरोपित किया गया था। हजार पृष्ठों के इस आरोप पत्र में पीड़िता के बयान, आरोपियों के विवरण, सबूत और फोरेंसिक रपटें शामिल हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की 13 धाराओं के तहत आरोपित किया है।

First Published: Saturday, February 2, 2013, 12:40

comments powered by Disqus