दिल्ली गैंगरेप : अस्पताल में पीड़िता से मिलीं सोनिया, Delhi Gangrape : Sonia meets rape victim

दिल्ली गैंगरेप : अस्पताल में पीड़िता से मिलीं सोनिया

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय लड़की की हालत के बारे में जानकारी लेने मंगलवार रात सफदरजंग अस्पताल पहुंचीं।

उन्होंने पीड़ित लड़की से मुलाकात की और हाल-चाल जाना। इसके अलावा सोनिया ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से को भी पत्र लिखा।

सोनिया ने कहा कि सरकार को ऐसे कड़े कदम उठाने चाहिए जिससे कि सामूहिक बलात्कार जैसी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो जैसा कि राजधानी में 23 वर्षीय एक लड़की के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना हम सब के लिए शर्म की बात है।

सोनिया ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।

कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म मामले पर सोनिया चाहती हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए।

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 00:16

comments powered by Disqus