दिल्ली गैंगरेप : ‘आरोपियों के लिए मांगेंगे आजीवन कारावास’, Demand life imperisonment for guilty : Home seceretary

दिल्ली गैंगरेप : ‘आरोपियों के लिए मांगेंगे आजीवन कारावास’

दिल्ली गैंगरेप : ‘आरोपियों के लिए मांगेंगे आजीवन कारावास’नई दिल्ली : महिलाओं के साथ ‘ गुंडागर्दी’ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी देते हुए सरकार ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में रविवार को हुए सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपपत्र जल्द दाखिल किया जाएगा और आरोपियों के लिए अधिकतम दंड यानी आजीवन कारावास मांगा जाएगा।

केन्द्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘आरोपियों के लिए अधिकतम दंड मांगेंगे और वह है आजीवन कारावास।’ यह पूछने पर कि इस मामले में बलात्कारियों को मौत की सजा देने की मांग उठ रही है, सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों में अधिकतम दंड मौत की सजा हो, इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे लेकिन फिलहाल कानून में अधिकतम सजा आजीवन कारावास है।’

दिल्ली पुलिस की पीठ थपथपाते हुए सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अच्छा काम किया है। मामले की जांच पूरी तत्परता से की है जबकि यह ऐसा मामला था, जिसमें कोई सुराग नहीं था।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आरोपपत्र जल्द दाखिल हो और मुकदमा शुरू हो। हम चाहेंगे कि मुकदमे की कार्यवाही तेजी से हो। ‘हम अदालत से आग्रह करेंगे कि सुनवाई दिन प्रतिदिन के आधार पर की जाए।’

सिंह ने कहा कि मामले की जांच की प्रगति ठीक है। उन्होंने कहा,‘ कल मैं दिल्ली पुलिस के मुख्यालय गया था और वहां वरिष्ठ अधिकारियों से मिला। हमने विचार किया कि गुंडागर्दी और दादागिरि कैसे रोकें। लोग देखेंगे और महसूस करेंगे कि महिलाओं के साथ गुंडागर्दी और दादागिरि कम होगी। गुंडागर्दी करने वालों को तेजी से दंडित कराया जाएगा।’

सिंह ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है और उम्मीद है कि वह भी जल्द पकड़ में आएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 370 व्हाइट लाइन बसें हैं। समीप के गेस्ट हाउस से मिले वीडियो फुटेज से बस की पहचान हुई और 18 घंटे में बस को ड्राइवर सहित पकड़ा गया। ड्राइवर ने ही अन्य आरोपियों के नाम बताए और उसके बाद एक-एक कर अन्य आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गए एक आरोपी ने खुद को किशोर बताया है, जिसकी जांच कराई जाएगी।

सिंह के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने दावा किया कि मामले की रिकार्ड समय में जांच की गई । सीएफएसएल की टीम बुलाई गई। बस और वारदात की जगह सभी फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए गए। उम्मीद है कि हालात, मौखिक गवाही, शिनाख्त परेड, फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर दोषियों को सजा मिलेगी।

आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता धारा-307 (हत्या का प्रयास) भी लगायी गई है। इस सवाल पर कि आप ऐसा क्या करेंगे कि दिल्ली के हालात बदलें और वाकई कहा जा सके कि हां ये बदलाव आया है, सिंह ने कहा, ‘ कानून तो एक जैसे हैं लेकिन जो बदलने की जरूरत है, वह है लोगों का नजरिया। जो बदलने की जरूरत है, वह है सक्रियता .. इन्हें बदलने की जरूरत है।’

उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली के लोग महसूस करेंगे कि पुलिस का काम जैसा होना चाहिए, वैसा ही होगा। लोग सुरक्षित महसूस करेंगे चाहे पुरुष हो या महिलाएं। दिन हो या रात दिल्लीवासी सुरक्षा से घूम सकें, हम यही सुनिश्चित करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 18:03

comments powered by Disqus