Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 20:31

नई दिल्ली : दिल्ली में 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार के आरोपियों की संलिप्तता वाले लूटपाट के मामले में आरोप तय करने के लिए यहां की अदालत में बहस की तारीख आज 10 जुलाई निर्धारित की गई। अदालत में आज इस मामले में आरोप तय करने के लिये बहस का कार्यक्रम था जिसे 10 जुलाई के लिए टाल दिया गया क्योंकि विनय शर्मा नाम का आरोपी अस्वस्थता के कारण हाजिर नहीं हो सका।
विनय के वकील ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दया प्रकाश को बताया कि उनका मुवक्किल अभी तक अस्पताल में है जहां उसका इलाज चल रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 15 मार्च को मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया था जिसने इसका संज्ञान लेने के बाद इसे सत्र अदालत के पास भेज दिया था क्योंकि आरोपी के खिलाफ जिन अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जाना है वे सत्र न्यायाधीश द्वारा सुनवाई के योग्य थे। गौरतलब है कि पिछले साल 16 दिसंबर को 23 वर्षीय लड़की से दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में बलात्कार से पहले किशोर सहित छह लोगों ने कथित तौर पर एक बढ़ई को पीटा था और उसे लूट लिया था।
पीड़िता की बाद में 29 दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में मौत हो गई थी। आरोपी राम सिंह ने 11 मार्च को कथित तौर पर तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी। बलात्कार और हत्या के आरोप में किशोर आरोपी के खिलाफ ‘बाल न्याय बोर्ड’ मुकदमा चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 20:31