Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 19:10
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : महिलाओं के खिलाफ अपराध एवं बलात्कार की बढ़ती घटनाओं से देश भर में उपजे आक्रोश के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए बिहार के लोगों को जिम्मेदार ठहराया।
मुम्बई में एक रैली को सम्बोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि हर कोई दिल्ली गैंगरेप घटना के बारे में बात कर रहा है लेकिन यह कोई नहीं पूछ रहा है कि ये बलात्कारी आए कहां से थे।
राज ने कहा,‘हर कोई बस गैंगरेप के बारे में बात कर रहा है। यह कोई नहीं पूछ रहा है कि इस घिनौने कृत्य को किसने किया। बिहारियों के खिलाफ बोलने पर मेरे खिलाफ ढेर सारे मामले दर्ज करा दिए जाते हैं। लेकिन इस तथ्य पर कोई बात नहीं कर रहा है कि ये सभी बलात्कारी बिहार के हैं।’
ऐसा पहली बार नहीं है जब राज ठाकरे ने बिहार के लोगों को नीचा दिखाने की कोशिश की है। इसके पहले भी वह बिहार के लोगों पर निशाना साध चुके हैं और इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई है।
First Published: Sunday, January 6, 2013, 13:44