दिल्ली गैंगरेप केस: एम्स के डॉक्टरों ने दी गवाही

दिल्ली गैंगरेप केस: एम्स के डॉक्टरों ने दी गवाही

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में पिछले 16 दिसंबर की रात चलती बस में पैरा-मेडिकल की छात्रा से सामूहिक बलात्कार और फिर उसकी हत्या के मामले की सुनवाई कर रही त्वरित अदालत में एम्स के दो डॉक्टरों ने पांच बालिग आरोपियों के खिलाफ गवाही दी । इन डॉक्टरों ने आरोपियों की मेडिकल जांच की थी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश शर्मा की अदालत में एम्स के चार डॉक्टरों में से सिर्फ दो डॉक्टर शुक्रवार को सरकारी गवाह के तौर पर हाजिर हुए। इस मामले में अदालत की कार्यवाही बंद कमरे में चल रही है। आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए मुकदमा चलाने (ट्रायल) की मांग की थी। बचाव पक्ष के वकीलों ने दोनों डॉक्टरों से अदालत में गवाही के समय कई सवाल भी किए। इस मामले में आरोपी राम सिंह, उसके भाई मुकेश, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनकी मेडिको लीगल सर्टिफिकेट जांच एम्स के ही चार डॉक्टरों ने की थी।

अदालत ने आज सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टरों सहित चार लोगों को समन जारी किया। सफदरजंग अस्पताल के उन दो डॉक्टरों को समन जारी किया गया जिन्होंने पीड़िता की जांच की थी। जिन लोगों को समन जारी किया गया है वे अदालत में सोमवार को पेश होकर सरकारी गवाह के तौर पर बयान दर्ज कराएंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 20:38

comments powered by Disqus