Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 10:05

>ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली गैंगरेप की सुनवाई दिल्ली से बाहर कराने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यह अर्जी गैंगरेप के आरोपियों में से एक मुकेश के वकील की ओर से दायर की गई है। मामले की सुनवाई मथुरा या कोयंबटूर में कराने की अपील की गई है।
दायर अर्जी में कहा गया है कि इस मामले से लोगों की काफी संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं, लिहाजा हो सकता है कि मामले के दौरान किसी तरह का कोई दबाव काम करे। याचिका दायर करने वाले वकील ने अपने मुवक्किल की जान को खतरा भी बताया है और शक जताया है कि कोर्ट आते-जाते समय उस पर हमला किया जा सकता है।
गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 की रात को दिल्ली में एक चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ नृशंस तरीके से बलात्कार किया गया था । 13 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद पीड़िता ने 29 दिसंबर को सिंगापुर में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 10:05