दिल्ली गैंगरेप केस में आज आ सकती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट -Delhi gang-rape: Post-mortem report expected today

दिल्ली गैंगरेप केस में आज आ सकती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट

दिल्ली गैंगरेप केस में आज आ सकती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट नई दिल्ली: दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप की शिकार हुई 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगलवार को आ सकती है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर 1000 पन्नों की एक चार्जशीट तैयार कर ली है, जिसे वह तीन जनवरी यानी गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी। इस चार्जशीट में सिंगापुर अस्पताल में पीड़िता का इलाज कर रहे डाक्टरों का बयान भी शामिल हो सकता है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस आरोप पत्र में 16 दिसंबर की घटना के संबंध में 30 गवाहों का हवाला दिया गया है। गौरतलब है कि पीड़िता छात्रा की शनिवार सुबह सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई।

जांचकर्ताओं ने कहा कि वे इस मामले के अभियुक्तों के खिलाफ मौत की सजा की मांग करेंगे। साकेत की अदालत में दायर किए जाने वाले आरोप पत्र में इस घटना में शामिल पांच लोगों की भूमिका विस्तार से दर्ज होगी और मामले में कथित तौर पर शामिल नाबालिग लड़के की सुनवाई के लिए किशोर न्याय बोर्ड को अलग से एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि आरोप पत्र में घटनाक्रम, इलाज, पीड़िता को सिंगापुर के एक अस्पताल में भेजने और उसकी मौत का पूरा ब्योरा दिया जाएगा। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ बलात्कार, हत्या और अन्य आरोप लगाए हैं।

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 09:50

comments powered by Disqus