दिल्ली गैंगरेप: गवाही देंगे सिंगापुर के डॉक्टर

दिल्ली गैंगरेप: गवाही देंगे सिंगापुर के डॉक्टर

नई दिल्ली : एक अदालत ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता का इलाज करने वाले सिंगापुर के एक अस्पताल के डाक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गवाही देने के लिए आज कहा। सिंगापुर के ये डॉक्टर इस मामले में रोजाना सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना के सामने सोमवार से अपने सबूत दर्ज कराएंगे।

पीड़िता को घटना के 10 दिन बाद सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर इलाज के लिए 27 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया था। लड़की की 29 दिसंबर 2012 को अस्पताल में मौत हो गई थी। पीड़िता से छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था जिनमें से एक आरोपी को किशोर घोषित किया गया है। उसकी सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष चल रही है।

इस बीच, एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट से बचाव पक्ष के वकील ने आज जिरह की। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने इस घटना के बाद सफदरजंग अस्पताल में पीड़ित के बयान दर्ज किये थे। दिल्ली के एक पुलिस अधिकारी द्वारा हस्तक्षेप के आरोप के बाद उपसंभागीय मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज बयानों पर विवाद पैदा हो गया था जिसके बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने बयान दर्ज किये थे।

अदालत के सामने पेश हुए मजिस्ट्रेट से पांच आरोपियों बस चालक राम सिंह, उसके भाई मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय सिंह के वकील ने जिरह की। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट इस मामले में बंद कमरे में कार्यवाही के दौरान अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर पहले ही गवाही दे चुके हैं। मीडिया इस मामले की कार्यवाही की विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता क्योंकि अदालत ने कानून के तहत इस पर पाबंदी लगाई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 18:46

comments powered by Disqus