Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 17:04

नई दिल्ली: सामूहिक दुष्कर्म के मुद्दे पर संसद में उबाल आने के एक दिन बाद बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने राष्ट्रीय राजधानी में काले शीशों एवं पर्दे लगी बसों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। राज्यसभा में सदस्यों ने जब यह पूछा कि पुलिस के तीन गश्ती वाहनों के करीब से गुजरने के बाद भी बस को क्यों नहीं रोका गया तो शिंदे ने इसके लिए काले शीशों को जिम्मेदार बताया।
गृहमंत्री ने कहा, "आमतौर पर पीसीआर वैन एक घंटे में गश्त लगाती रहती हैं। बस के शीशे काले एवं पर्दे लगे हुए थे।"
शिंदे ने कहा कि तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस को काले शीशों एवं पर्दे लगी बसों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ऑटोरिक्शा एवं बस चालकों एवं उसके कर्मचारियों का विवरण खंगालेगी। जिन वाहनों पर बगैर पुष्टि के चालक या कर्मचारी मिलेंगे उन्हें जब्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, "हम और वाहनों को शामिल कर पीसीआर की संख्या बढ़ाएंगे। वे जीपीएस युक्त रहेंगी ताकि इन पर नियंत्रण कक्ष से नजर रखी जा सकेगी।"
रविवार रात को छह लोगों ने चलती बस में 23 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार करने के बाद बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़िता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
शिंदे ने बताया कि पुलिस ने छह में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा, "पुलिस टीम दो अन्य की तलाश कर रही हैं। विशेष जांच दल का गठन किया गया है। एक महिला भारतीय पुलिस अधिकारी को पीड़िता से अस्पताल में मिलने एवं उसके परिवार की मदद करने का आदेश दिया गया है।" (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 12:47