दिल्ली गैंगरेप : नाबालिग आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पेश करेगी पुलिस

दिल्ली गैंगरेप : नाबालिग आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पेश करेगी पुलिस

नयी दिल्ली : पिछले महीने हुये दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड में दिल्ली पुलिस किशोर अदालत में नाबालिग आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दाखिल करेगी। इस मामले में पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध पत्र दायर करने के 10 दिन बाद नाबालिग आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पेश की जा रही है।

पुलिस ने नाबालिग आरोपी की उम्र की पुष्टि के लिये बोन डेंसिटी परीक्षण कराने के लिये कहा था। वहीं वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वह बाल अदालत में पेश होकर अपील करेंगे कि इस नाबालिग आरोपी के खिलाफ सामान्य अदालत में सुनवाई हो। 16 दिसंबर को पैरामेडिकल की छात्रा के साथ चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया था। पीड़िता की सिंगापुर में इलाज के दौरान 29 दिसंबर को मौत हो गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 13, 2013, 23:54

comments powered by Disqus