Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 10:48

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग के तत्वावधान में आज बाल भवन से राजघाट तक एक महिला सुरक्षा सम्मान मार्च का निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इस मार्च को झंडी दिखाकर रवाना करेंगी साथ ही वह इस मार्च की अगुवाई भी करेंगी।
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि सुबह 11.15 बजे बाल भवन से शुरू होकर यह रैली बहादुर शाह जफर मार्ग और दिल्ली गेट से गुजरती हुई राजघाट पर संपन्न होगी। समापन के मौके पर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा व शपथ लेने का कार्यक्रम भी होगा।
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 10:05