Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 19:56
बलिया : पूरे देश को झकझोरने वाले दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड से प्रभावित परिवार के लोगों के मुताबिक उन्हें अपनी बेटी खोने का गहरा सदमा होने के साथ-साथ उस वारदात के एक महीने के दौरान देश में ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस तथा अधिकारियों के रवैये में आए सकारात्मक बदलाव आने का संतोष भी है।
अपनी बेटी की मृत्यु के बाद सभी जरूरी रस्में पूरी करके वापस दिल्ली लौट रहे लड़की के पिता ने कहा कि जिंदगी में तूफान ला देने वाली उस घटना के बाद एक महीने के अंदर बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले बलात्कार की घटनाएं होती थीं लेकिन उन्हें दबा दिया जाता था। अब पुलिस तथा अधिकारी ऐसी वारदात के खिलाफ सचेत हुए हैं। मीडिया ऐसी वारदात को सामने ला रही है। तुलनात्मक रूप से घटनाओं पर कार्रवाई भी हो रही है। लड़की के पिता ने कहा कि पहले दुराचार की घटनाओं की अक्सर रिपोर्ट नहीं दर्ज होती थी, लेकिन अब अपराधी तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। यह एक बड़ा बदलाव है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली गैंगरेप मामले का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित होने से परिवार के लोग खुश हैं क्यांेकि इससे मामले की रोज सुनवाई होगी, नतीजतन फैसला जल्द आएगा। लड़की के पिता ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी बेटी के पांच गुनहगारों को फांसी जरूर होगी और नाबालिग बताये जा रहे छठवें आरोपी को सजा कैसे मिले इसके लिए वह केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव समेत कई अहम हस्तियां मेड़वार कलां पहुंचीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 19:56