Last Updated: Thursday, December 20, 2012, 11:59

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली गैंगरेप की शिकार पीड़ित 23 वर्षीय लड़की जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। लेकिन उसमें जीने की अद्भुत जज्बा है । यह कहना है उसका इलाज कर रहे दिल्ली के सफरदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों का। इस लड़की का अब तक पांच बार ऑपरेशन हो चुका है। अभी भी पीड़िता वेंटिलेटर पर है लेकिन उसमें हालात से लड़ने का माद्दा अद्भुत है । वह इन तमाम मुश्लिल हालात के बावजूद जीने का जज्बा रखती है। ऐसा इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है। अस्पताल के सुपरिटेंडेंट बी डी अथानी ने कहा कि लड़की में गजब की फाइटिंग स्प्रिट है।
पीडिता का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उसे एक फाइटर बताया। उसका शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है लेकिन उसमें जीने का जज्बा कायम है। हालांकि उसकी हालत पिछले 24 घंटों में बिगड़ी है। घाव होने की आशंका के चलते उसकी आंत को निकालना पड़ा है। डाक्टरों ने कहा कि उसकी आंत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे गैंगरीन होने का खतरा था और इसलिए उसे निकालना पड़ा।
गौरतलब है रविवार रात को एक चलती बस में इस मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप हुआ था। दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने उसे व उसके दोस्त को चलती बस से फेंक दिया था।
First Published: Thursday, December 20, 2012, 11:59