Last Updated: Monday, December 31, 2012, 14:50

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की सोमवार को फॉरेंसिक रिपोर्ट और डीएनए रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को मिल सकती है। गौरतलब है कि गैंगरेप की शिकार लड़की की शनिवार को सिंगापुर के अस्पताल मे मौत हो गई थी।
न्यूज चैनल एनडीटीवी के मुताबिक इस मामले की फॉरेंसिक और डीएनए रिपोर्ट आज दिल्ली पुलिस को सौंपी जा सकती है। इस मामले में छह आरोपी है जिनपर 23 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप का आरोप है। इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच में मदद मिलेगी जो अपराधियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। गैंगरेप पीड़िता के साथ छह लोगों ने 16 दिसंबर को गैंगरेप कर उसे सड़क पर फेंक दिया था।
इस बीच माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस बुधवार को इस मामले में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर सकती है। लड़की की मौत के बाद सभी छह आरोपियों के खिलाफ धारा 302 (हत्या से जुड़ी एक धारा) भी लगाया गया है।
दिल्ली में दो सप्ताह पहले पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ गैंगरेप की जघन्य वारदात के बाद पीडि़ता को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन का क्रम अब भी जारी है। जंतर मंतर पर रविवार रात भर प्रदर्शनकारी लोग जमा रहे और पीडि़ता को तुरंत न्याय दिलाने की मांग करते रहे। वहीं, देश के विभिन्न हिस्सों में पीडि़ता को न्याय की गुहार के साथ लोग अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
First Published: Monday, December 31, 2012, 13:57