Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 23:18

नई दिल्ली : दिल्ली दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने कहा है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले हर एक को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पिता ने कहा कि वे इस मामले की लड़ाई अंत तक लड़ेंगे।
दिल्ली की एक अदालत में मामले की सुनवाई शुरू होने के मद्देनजर पीड़िता के पिता ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया कि न्याय सुनिश्चित कराने के लिए वे अदालत से संपर्क साधेंगे।
संवाददाताओं के सामने अपने बेटे के साथ मौजूद पीड़िता के पिता ने कहा कि मैं चहाता हूं कि सभी छह आरोपियों को फांसी हो। हम अदालत जाएंगे और अंत तक मामले का पीछा करेंगे।" मामले का छठा आरोपी नाबालिग है।
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह अध्यादेश के बारे में बहुत जानकारी नहीं है। महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के लिए दुर्लभ मामलों में मृत्युदंड समेत कठोर दंड का प्रावधान वाला अध्यादेश हाल ही में जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि दिल्ली में 16 दिसंबर की रात एक चलती बस में छह लोगों ने युवती के साथ क्रूरतापूर्वक दुष्कर्म किया था और खून से लथपथ युवती और उसके मित्र को आरोपियों ने बस से बाहर सड़क पर फेंक दिया था। बुरी तरह घायल लड़की को बाद में इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया जहां एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 16:54