दिल्ली गैंगरेप : पुलिस की ओर से अंतिम दलीलें पूरी

दिल्ली गैंगरेप : पुलिस की ओर से अंतिम दलीलें पूरी

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में चार वयस्क आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे मुकदमे में अपनी अंतिम दलीलें पूरी कीं। उसने कहा कि उसके पास आरोपियों को दोषी साबित करने के लिए पूरे साक्ष्य हैं।

आरोपियों के वकील मंगलवार से अंतिम दलील देंगे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना के समक्ष दिल्ली पुलिस की तरफ से हाजिर विशेष लोक अभियोजक दायन कृष्णन ने कहा कि आरोपी की ओर से पेश किये गये सबूत गढ़े हुए थे और उन्हें मुकदमे के दौरान ही पेश किया गया।

कृष्णन ने कहा, ‘मैंने अभियोजन के लिए पूरा और व्यापक मामला रखा है। मैंने बस रूट और वाहन में आरोपियों (उनमें से एक किशोर) की मौजूदगी को साबित किया है। उसका इलेक्ट्रॉनिक और मेडिकल साक्ष्य से समर्थन किया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘यह भी साबित है कि आरोपी ने पीड़िता से बलात्कार किया। यह डीएनए रिपोर्ट और उनके कपड़ों पर रक्त के धब्बों से स्थापित होता है, जो पीड़ितों (लड़की और उसके पुरुष मित्र) से मेल खाता है।’

कृष्णन ने कहा, ‘पीड़ितों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल की गई छड़ों और उसे जिस स्थान पर फेंका गया था उसे भी गवाहों से साबित किया गया।’ आरोपियों को अपराध का दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 19:52

comments powered by Disqus