दिल्ली गैंगरेप: पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट सौंपी, हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं

दिल्ली गैंगरेप: पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट सौंपी, हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं

दिल्ली गैंगरेप: पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट सौंपी, हाईकोर्ट संतुष्ट नहींज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली गैंगरेप मामले में दिल्ली पुलिस को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को जो स्टेटस रिपोर्ट सौंपी उससे दिल्ली हाईकोर्ट बिल्कुल संतुष्ट नहीं है। स्टेटस रिपोर्ट के मसले पर जो बातें दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट को बताई है उससे कोर्ट संतुष्ट नहीं है। मांगे गए जवाब के रुप में यह रिपोर्ट हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सौंपी गई है। हाईकोर्ट ने 9 जनवरी तक दिल्ली पुलिस से डिटेल रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

इस बीच सूत्रों के मुताबिक पांचवें आरोपी अक्षय ठाकुर के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक उसे पुलिस पकड़ नहीं पाई है। राजू नाम का एक अन्य आरोपी भी अभी तक फरार है। दिल्ली पुलिस को बस में से पीड़ित छात्रा और उसके दोस्त के बालों का गुच्छा मिला है। इसके अलावा मुख्य आरोपी राम सिंह के नाखूनों में से पीड़ित छात्रा की त्वचा के हिस्से जैसे अहम फॉरेंसिक सबूत मिलने की बात कही जा रही है।

इसके अलावा पुलिस घटना की रात बस के रूट का स्केच भी तैयार कर रही है। स्‍केच के मुताबिक उस रात घटना के वक्त करीब 10 किलोमीटर तक बस चली थी, जिसमें बस मुनिरका से महिपालपुर के बीच पांच फ्लाई ओवर और तीन अंडर पास से गुजरी। इस दौरान तीन पुलिस बैरिकेड और चार पीसीआर वैन को भी बस ने पार किया। पुलिस अब इस रूट का भी स्केच तैयार कर रही है।

पीड़ित छात्रा को अभी भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। पीड़ित छात्रा इशारों में बात कर रही है। पीड़िता ने अपने घरवालों से पूछा कि गुनहगार पकड़े गए या नहीं। गौर हो कि 16 दिसंबर की रात दक्षिण दिल्ली के मुनिरका इलाके से बस में चढ़ी छात्रा और उसके दोस्त के साथ बस में सवार छह लोगों ने मारपीट की और छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया था।


First Published: Friday, December 21, 2012, 16:42

comments powered by Disqus