Last Updated: Monday, January 21, 2013, 11:24
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस में हुए गैंगरेप मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजे जाने के बाद सोमवार को पहली सुनवाई होगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में एडिशनल सेशन जज योगेश खन्ना केस की सुनवाई शुरू करेंगे। कोर्ट में मामले की सुनवाई हर रोज होगी।
इस मामले में पांचों आरोपियों बस चालक राम सिंह, उसके भाई मुकेश, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय सिंह को कुछ दिन पहले अदालत के समक्ष पेश किया गया था। मामले में छठा आरोपी नाबालिग है और उसके मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड कर रहा है।
गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 की रात को दिल्ली में एक चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ नृशंस तरीके से बलात्कार किया गया था । 13 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद पीड़िता ने 29 दिसंबर को सिंगापुर में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
First Published: Monday, January 21, 2013, 09:43