दिल्ली गैंगरेप: फॉरेंसिक विशेषज्ञों का बयान दर्ज

दिल्ली गैंगरेप: फॉरेंसिक विशेषज्ञों का बयान दर्ज

नई दिल्ली : पिछले साल 16 दिसंबर को चलती बस में 23 साल की युवती से सामूहिक बलात्कार कांड की जांच में सहयोग और सेवायें देने वाले दो फॉरेंसिक विशेषज्ञों के बयान आज त्वरित अदात में अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर दर्ज किया गया ।

दिल्ली पुलिस की जांच टीम द्वारा भेजे गए नमूनों की जांच करने वाले केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के दो अधिकारियों ने अदालत में अपना बयान दिया ।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने बंद कमरे में सुनवाई के दौरान विशेषज्ञों के बयानों को रिकॉर्ड किया । ये दोनों अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर पेश हुए ।

सीएफएसएल अधिकारियों ने जांच एजेंसियों द्वारा भेजे गए नमूनों की जांच की थी और अपनी विशेषज्ञ राय दी थी । अदालत में उन्होंने सबूतों के बिना पर अपने राय को सही ठहराने की कोशिश की । इस मामले में पांच वयस्क आरोपियों के वकील दोनों विशेषज्ञों से शुक्रवार को जिरह करेंगे । (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 20:36

comments powered by Disqus