दिल्ली गैंगरेप मामला: दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट से मांगी माफी

दिल्ली गैंगरेप मामला: दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट से मांगी माफी

दिल्ली गैंगरेप मामला: दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट से मांगी माफीनई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 16 दिसम्बर को राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के दौरान पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन में तैनात अधिकारियों के नाम दिल्ली उच्च न्यायालय को नहीं बताने के लिए बुधवार को माफी मांगी। न्यायालय ने एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस को पीसीआर में तैनात अधिकारियों के नाम नहीं बताने पर फटकार लगाई थी। बुधवार को नई स्थिति रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल करते हुए दिल्ली पुलिस के वकील ने माफी मांगी और घटना के दौरान पीसीआर में तैनात अधिकारियों के नाम सौंपे।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. मुरुगेसन तथा न्यायमूर्ति वी. के. जैन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से शहर में पीसीआर की संख्या बढ़ाने के लिए कहा, ताकि लोगों के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

न्यायालय ने केंद्र सरकार से यह भी कहा कि वह इस मामले की जांच के लिए गठित आयोग की जांच से समय-समय पर उसे अवगत कराए।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में 16 दिसम्बर को हुए सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की मौत 29 दिसम्बर को सिंगापुर के एक अस्पताल में हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 11:12

comments powered by Disqus