Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 18:46

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार रात चलती बस में 23 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को लेकर राज्यसभा में सभी दलों के सदस्यों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नाराजगी व चिंता जताई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कई सांसदों ने बलात्कारियों को फांसी देने तक की मांग की।
वहीं, युवती के साथ चलती बस में सामूहिक बलात्कार की घटना की आज राज्यसभा में सत्तापक्ष सहित सभी दलों द्वारा कड़ी भर्त्सना करने और महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर चिंता जताए जाने के बीच गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में होगी तथा इसकी रोजाना सुनवाई का अनुरोध किया जाएगा। शिंदे ने कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और वह कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में छह आरोपियों में से प्रमुख आरोपी चालक राम सिंह (33) सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उधर, दिल्ली पुलिस केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर बलात्कारियों को मृत्युदंड देने के लिए कानून में उचित बदलाव की मांग करेगी।दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने चलती बस में 23 साल की एक लड़की के सामूहिक बलात्कार के मामले में शामिल लोगों को मृत्युदंड देने की मांग के सवाल पर कहा कि हम (बलात्कारियों को मृत्युदंड देने की मांग के लिए) निश्चित रूप से सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे। उन्होंने कहा कि शहर पुलिस इस मामले में अदालत में और फास्ट ट्रैक अदालत में बलात्कारियों को कड़ी सजा की मांग करेगी ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जा सके।
इस बीच, रेप मामले को लेकर ‘क्षुब्ध’दिल्ली हाईकोर्ट ने भी महिला वकीलों को आश्वासन दिया कि अदालत की निगरानी में जांच की याचिका पर वह गौर कर रहा है।
इससे पहले, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों ने यह मामला उठाया। राज्यसभा सांसदों के हंगामे के कारण प्रश्नकाल बाधित हुआ और दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई। कार्यवाही फिर शुरू होने के बाद सदस्यों ने सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्य जया बच्चन ने घटना पर दुख जताते हुए चिंता जताई कि लड़की के परिवार के साथ क्या होगा? वहीं तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ`ब्रायन ने कहा कि वह भी एक किशोरी के पिता हैं और घटना ने उनके मन में भी भय पैदा कर दिया है। जया ने बलात्कार को हत्या के प्रयास के समकक्ष रखने की बात कही। भरी आवाज में उन्होंने कहा कि मैं उस लड़की के अभिभावकों को लेकर चिंतित हूं। उनके साथ क्या होगा? हर कोई भूल जाएगा, लेकिन उस लड़की को यह जिंदगीभर सालता रहेगा।
वहीं, ओ`ब्रायन ने कहा कि इस घटना ने मुझे हिलाकर रख दिया है। मैं नर्वस हूं और 17 साल की एक बेटी के पिता होने के नाते डरा हुआ हूं। बलात्कार सिर्फ महिलाओं का मुद्दा नहीं है। यह पुरुषों के बारे में भी है, जिन्होंने इंसान की तरह व्यवहार करना बंद कर जानवरों की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया है।
जया के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजमा हेपतुल्ला, शिव सेना के मनोहर जोशी तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राम कृपाल यादव ने बलात्कारियों को फांसी की सजा देने की मांग की। भाजपा की माया सिंह ने कहा कि ऐसे अपराधियों को किसी तरह की कानूनी सहायता नहीं मिलनी चाहिए। शिव सेना के संजय राउत ने कहा कि ऐसे मामलों का निपटारा फास्ट ट्रैक अदालतों में होना चाहिए और दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिलनी चाहिए। जनता दल (युनाइटेड) के शिवानंद तिवारी ने कहा कि मीडिया में महिलाओं को एक वस्तु के तौर पर पेश करने की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं।
भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सदन को आश्वस्त करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की और इसे प्रचारित करने पर बल दिया, ताकि अपराधियों का हौसला पस्त हो सके। इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस भी विपक्ष के साथ नजर आई। कांग्रेस सदस्य रेणुका चौधरी ने सलाह दी कि सभी महिला सांसदों को दिल्ली की मुख्यमंत्री तथा शहर के पुलिस आयुक्त से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी सलाह है कि सभी महिला सांसदों को दिल्ली की मुख्यमंत्री और पुलिस आयुक्त से मिलना चाहिए, ताकि इसके लिए कार्य योजना बनाई जा सके कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों।
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 18:46