दिल्ली गैंगरेप शर्मनाक घटना : मेरीकाम

दिल्ली गैंगरेप शर्मनाक घटना : मेरीकाम

नई दिल्ली : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकाम ने दिल्ली में एक 23 वर्षीय पेरामेडिकल छात्रा के गैंगरेप की आलोचना करते हुए कहा कि इस हादसे से वह स्तब्ध हैं।

मेरीकाम ने कहा,‘ इस घटना की क्रूरता ने मुझे पूरी तरह से हिला दिया है। कभी किसी लड़की के साथ ऐसा ना हो। मैं दुआ करती हूं कि वह लड़की जिंदा रहे। यह दुखद है कि आधुनिक समाज में ऐसी घटना हुई। हमारा समाज आखिर किस दिशा में जा रहा है।’ उसने कहा,‘ महिला होने के कारण मैं बहुत दुखी हूं और उस लड़की का दर्द समझ सकती हूं। हमें इसकी कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए।’

पांच बार की विश्व चैम्पियन ने कहा,‘ सरकार और पुलिस को सुनिश्चित कराना होगा कि महिलाएं देश में सुरक्षित महसूस करें। जरूरी कदम उठाने होंगे ताकि ऐसे हादसे फिर ना होने पाएं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 15:52

comments powered by Disqus