Last Updated: Friday, February 1, 2013, 16:45

बलिया : दिल्ली बलात्कार कांड के प्रमुख अभियुक्त को किशोर न्याय बोर्ड द्वारा नाबालिग घोषित किये जाने के बाद उसे मामूली सजा मिलने से आशंकित पीड़ित परिजन अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे।
पिछले साल 16 दिसम्बर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों की दरिंदगी का शिकार बनी लड़की के पिता ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात का समय मांगा है और वह उनसे मिलकर नाबालिग घोषित किये गये अभियुक्त को उसके गुनाह को दुर्लभतम मानते हुए नियमों को शिथिल करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुजारिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनका परिवार किशोर न्याय बोर्ड के फैसले से आहत और आशंकित है। परिजन नहीं चाहते कि उनकी बेटी के साथ सबसे ज्यादा दरिंदगी करने वाला गुनहगार मामूली सजा पाकर छूट जाए।
लड़की के पिता ने कहा कि वह अदालत से अपील करेंगे कि वह दिल्ली बलात्कार कांड में शामिल नाबालिग घोषित अभियुक्त के मामले को अपवाद प्रकरण की तरह ले।
उधर, लड़की के भाई ने कहा कि जिस तरह दिल्ली बलात्कार कांड के बाद देश में जनांदोलन हुआ था। वैसा ही गुबार नाबालिग घोषित किये गये अभियुक्त को फांसी की सजा दिलाने के लिये उठना चाहिये।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अगर चाहे तो कानून में बदलाव करके उस कथित नाबालिग दरिंदे को उसके असल अंजाम तक ला सकती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 16:45