दिल्ली गैंगरेप: स्टेट्स रिपोर्ट पर आ सकता है फैसला

दिल्ली गैंगरेप: स्टेट्स रिपोर्ट पर आ सकता है फैसला

दिल्ली गैंगरेप: स्टेट्स रिपोर्ट पर आ सकता है फैसला ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली गैंगरेप केस में पुलिस की स्टेट्स रिपोर्ट पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज फैसला आ सकता है। इसके पहले बुधवार को इस मामले की सुनवाई करते हुई दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी।

स्टेटस रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कोर्ट ने कहा कि वारदात के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर ट्रैफिक को क्यों न जिम्मेदार ठहराया जाए। इसके अलावा हाईकोर्ट ने पुलिस की स्टेट्स रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा की आदेश के बावजूद घटना वाले दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लिस्ट क्यों नहीं दी गई।

गौरतलब है कि 16 दिसंबर की रात गैंगरेप को अंजाम दिया गया, जिसके खिलाफ देशव्यापी गुस्सा फूटा। जनता की मांग है कि कसूरवारों को फांसी की सजा दी जाए, जबकि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने इस मामले को सही तरह से नहीं निपटने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग की थी।

First Published: Thursday, January 10, 2013, 10:10

comments powered by Disqus