Last Updated: Friday, December 21, 2012, 09:07
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चलती बस में छात्रा से गैंग रेप मामले में दिल्ली पुलिस हाईकोर्ट को आज अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी। इस केस में पुलिस ने अभी तक छह में से चार आरोपियों को ही गिरफ्तार कर सकी है। दूसरी तरफ पीड़ित लड़की का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है। उपचार टीम में शामिल डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता की हालत स्थिर लेकिन नाजुक है। पीड़ित छात्रा के लिए इंसाफ की मांग पर प्रदर्शनों का दौर निरंतर जारी है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
दिल्ली गैंगरेप केस में दिल्ली पुलिस को आज दिल्ली हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपनी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस केस में छह में से चार आरोपियों को ही पकड़ पाई है। सूत्रों के मुताबिक पांचवें आरोपी अक्षय ठाकुर के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक उसे पुलिस पकड़ नहीं पाई है। राजू नाम का एक अन्य आरोपी भी अभी तक फरार है। दिल्ली पुलिस को बस में से पीड़ित छात्रा और उसके दोस्त के बालों का गुच्छा मिला है। इसके अलावा मुख्य आरोपी राम सिंह के नाखूनों में से पीड़ित छात्रा की त्वचा के हिस्से जैसे अहम फॉरेंसिक सबूत मिलने की बात कही जा रही है।
इसके अलावा पुलिस घटना की रात बस के रूट का स्केच भी तैयार कर रही है। स्केच के मुताबिक उस रात घटना के वक्त करीब 10 किलोमीटर तक बस चली थी, जिसमें बस मुनिरका से महिपालपुर के बीच पांच फ्लाई ओवर और तीन अंडर पास से गुजरी। इस दौरान तीन पुलिस बैरिकेड और चार पीसीआर वैन को भी बस ने पार किया। पुलिस अब इस रूट का भी स्केच तैयार कर रही है।
पीड़ित छात्रा को अभी भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। पीड़ित छात्रा इशारों में बात कर रही है। पीड़िता ने अपने घरवालों से पूछा कि गुनहगार पकड़े गए या नहीं। मालूम हो कि 16 दिसंबर की रात दक्षिण दिल्ली के मुनिरका इलाके से बस में चढ़ी छात्रा और उसके दोस्त के साथ बस में सवार छह लोगों ने मारपीट की और छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया था।
First Published: Friday, December 21, 2012, 09:01