दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच AC डबल डेकर ट्रेन जल्द

दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच AC डबल डेकर ट्रेन जल्द

नई दिल्ली : दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने एक वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 12 डिब्बों वाली इस ट्रेन के अगले साल फरवरी तक शुरू होने की उम्मीद है। इस ट्रेन में एक फायर अलार्म सिस्टम भी होगा। साथ ही रेल मंत्रालय, दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-अमृतसर रेल मार्ग पर, इन शहरों के बीच यात्रा का समय कम करने के लिए बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट्स (ईएमयू) ट्रेन चलाने की योजना पर भी काम कर रहा है।

इस ट्रेन के 130-150 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने की उम्मीद है। रेलवे 450 किलोमीटर लंबे दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर रेल मार्ग पर उच्च गति वाली ट्रेन चलाने के लिए संभाव्यता का अध्ययन करने के लिए नई निविदाएं भी आमंत्रित करेगा। नए रेल मंत्री पवन कुमार बंसल चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद हैं।

रेल अधिकारी ने कहा कि डबल डेकर ट्रेन से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और यह 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। कपूरथला स्थित रेल डिब्बा कारखाना से डबल डेकर ट्रेन के डिब्बों के निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा गया है ताकि फरवरी तक यह सेवा शुरू कर दी जाए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 25, 2012, 13:17

comments powered by Disqus