दिल्ली:नए साल में पानी,बिजली होगा महंगा - Zee News हिंदी

दिल्ली:नए साल में पानी,बिजली होगा महंगा

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नए साल यानी 1 जनवरी 2012 से पानी महंगा हो जाएगा। दिल्ली जल बोर्ड ने दो साल पहले तय किया था कि हर साल पानी का बिल 10 फीसदी बढ़ेगा। 1 जनवरी, 2012 से पानी का बिल 10 फीसदी ज्यादा आएगा। इस हिसाब से 1 तारीख से पानी का बिल 10 फीसदी बढ़ जाएगा और इस बारे में जल बोर्ड लोगों को आगाह भी नहीं करेगा।

 

अभी घरेलू श्रेणी में 10 किलोलीटर तक पानी इस्तेमाल करने पर पानी का रेट 2.20 रुपये प्रति किलोलीटर है। इसमें 55 रुपये  का सर्विस चार्ज लगता है। 10-20 किलोलीटर पानी इस्तेमाल करने पर पानी का रेट 3.30 रुपये प्रति किलोलीटर है और इसमें 110 रुपये सर्विस चार्ज लगता है। 20-30 किलोलीटर पानी इस्तेमाल करने पर पानी 16.50 रुपये प्रति किलोलीटर पड़ता है और इसमें 165 रुपये सर्विस चार्ज लगता है।

 

इसके अलावा फरवरी 2012 का बिजली बिल भी पहले के मुकाबले ज्यादा होगा। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में बिजली कंपनियों ने पावर जनरेशन कंपनियों को फ्यूल सरचार्ज जितना अदा किया है उसकी वसूली ग्राहकों से फरवरी, 2012 में की जाएगी। फरवरी में जब बिल आएगा तो उसमें बिजली 30 पैसे से 1 रुपये प्रति यूनिट तक महंगी हो सकती है। डीईआरसी के मुताबिक जनवरी में बिजली कंपनियां इन तीन महीनों में फ्यूल सरचार्ज का हिसाब देंगी।


First Published: Saturday, December 31, 2011, 12:29

comments powered by Disqus