दिल्ली:नर्सरी दाखिले का फॉर्म मिलना शुरू - Zee News हिंदी

दिल्ली:नर्सरी दाखिले का फॉर्म मिलना शुरू

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: दिल्ली में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया नए साल के दूसरे दिन यानी सोमवार से शुरू हो गई है। सोमवार से स्कूलों में एडमिशन फॉर्म मिल रहे हैं । कई स्कूलों में फॉर्म लेने के लिए अभिभावकों की लंबी कतारें देखी जा रही है।

 

पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों को छूट दी है कि वो चयन प्रक्रिया खुद तय करें। उधर उम्र को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला भी 6 जनवरी को आएगा। इसलिए अभिभावक भ्रम में होने के साथ  परेशान भी हैं।

 

नर्सरी में दाखिले की उम्र को लेकर इस बार भी विवाद चल रहा है। इस मामले में हाई कोर्ट में 6 जनवरी को अहम सुनवाई होनी है। हालांकि , हाई कोर्ट ने शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइंस पर कोई स्टे नहीं लगाया है , जिसके बाद सभी स्कूलों ने नर्सरी में दाखिले के लिए 3(प्लस) का फॉर्मूला  ही अपनाया है।

 

 

एडमिशन फॉर्म 2 से 16 जनवरी के बीच मिलेंगे। अभिभावकों के लिए चिंता का कारण स्कूलों के मन मुताबिक प्वॉइंट सिस्टम भी है जिससे वह परेशान हैं।

 

स्कूलों के लिए जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक अभिभावकों से उनकी शिक्षा और कमाई के बारे में सवाल नहीं कर सकेंगे। सिबलिंग, एल्यूमनी, सिंगल पेरेंट और स्कूल से नजदीकी की अलग कैटेगरी बनाई जा सकती है।

 

सभी निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए होंगी। कमजोर आय वर्ग कैटेगरी में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन फॉर्म होगा। स्कूल पहली लिस्ट 1 फरवरी तक और दूसरी 28 फरवरी तक जारी करेंगे। दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी करनी होगी। 

First Published: Monday, January 2, 2012, 11:07

comments powered by Disqus