Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 23:54
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : गुजरात में कथित फर्जी एनकाउंटर में मारी गई इशरत जहां की बहन मुशरत जहां ने शनिवार शाम दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में `इंसाफ` की मांग करते हुए कहा है कि उनकी बहन का किसी आतंकी संगठन से कोई ताल्लुक नहीं था और इस मामले में सभी दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
मुशरत ने सीपीएम नेता वृंदा करात के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, `मेरी बहन का ताल्लुक किसी आतंकवादी संगठन से नहीं था। फर्जी मुठभेड़ में उसका कत्ल किया गया। हम यहां इंसाफ की मांग करने आए हैं। इस फर्जी एनकाउंटर में जो भी शामिल हो, चाहे वह कोई नेता हो या अफसर, सभी को सजा मिलनी चाहिए। हमें अपने देश की न्यायपालिका का पूरा यकीन है।`
मुशरत ने कहा, `फर्जी एनकाउंटर में सिर्फ मेरी बहन की हत्या नहीं की गई, बल्कि इस एनकाउंटर ने हमारे पूरे परिवार की जिंदगी तबाह कर दी। क्या हम गरीब हैं, इसलिए हमारे साथ ऐसा किया गया। मेरी दुआ है कि जो मेरी बहन के साथ हुआ, देश में किसी और के साथ नहीं हो। इस मामले में इंसाफ जरूरी है।`
First Published: Saturday, July 6, 2013, 23:54