दिल्ली पुलिस को स्वैच्छिक प्रशिक्षण दें : किरण बेदी

दिल्ली पुलिस को स्वैच्छिक प्रशिक्षण दें : किरण बेदी

दिल्ली पुलिस को स्वैच्छिक प्रशिक्षण दें : किरण बेदी नई दिल्ली : पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने आज अपराध रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों को स्वैच्छिक रूप से प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया।

किरण ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने अपराध रोकने के लिए दिल्ली पुलिस को स्वैच्छिक प्रशिक्षण का प्रस्ताव दिया है। मैं इस बात की गारंटी देती हूं कि 90 दिनों के अंदर स्थिति बदल जाएगी।’

उल्लेखनीय है कि एक 23 वर्षीय छात्रा के साथ गैंग रेप नहीं रोक पाने के लिए दिल्ली पुलिस की कड़ी आलोचना हो रही है। लड़की का आज सुबह सिंगापुर में निधन हो गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 29, 2012, 23:45

comments powered by Disqus