Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 15:44
नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि इस समय दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को पद से हटाने का कोई इरादा नहीं है। चिदम्बरम ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बुधवार को कहा कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में प्रदर्शन के बाद नीरज कुमार को हटाना उचित नहीं होगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि मेरे विचार से इस समय यह करना पूरी तरह से अनुचित होगा। मेरे विचार से आयुक्त अपना काम कर रहे हैं। यदि कोई भी लापरवाही हुई है तो उसे हम देखेंगे। सामूहिक दुष्कर्म के बाद से ही नीरज कुमार लोगों के निशाने पर हैं। दुष्कर्म के विरोध में सड़क पर उतरे लोगों पर लाठी चार्ज की भी निंदा की जा रही है।
चिदम्बरम ने कहा कि नीरज कुमार ने पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के लिए पहले ही खेद प्रकट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेरे विचार से पहली जरूरत स्थितियों को सामान्य करने की है। मैंने टीवी पर देखा है कि पुलिस आयुक्त ने किसी भी निर्दोष को चोट पहुंचने पर माफी मांगी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 15:44