दिल्ली-बीजिंग के बीच होगा सीधा संपर्क - Zee News हिंदी

दिल्ली-बीजिंग के बीच होगा सीधा संपर्क

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच लम्बे समय से सीमा संबंधित अनसुलझे मुद्दों पर सहयोग एवं विचार विमर्श के उद्देश्य से जल्द ही संयुक्त कार्रवाई तंत्र बनाया जाएगा. साथ ही दोनों देशों की राजधानियों के मध्य सीधा सम्पर्क भी स्थापित किया जाएगा.

जानकार सूत्रों ने बताया कि चीन के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए ‘फ्लैग मीटिंग’ जैसे विश्वास बहाली के कई उपाय (सीबीएम) उठाये गए, लेकिन सीमा से जुड़ी स्थिति या घटनाओं के बारे में दिल्ली और बीजिंग के बीच कोई चर्चा नहीं हुई. लेकिन दिल्ली और बीजिंग के बीच सीमा स्थिति के संबंध में अब सीधा सम्पर्क स्थापित होगा.

सूत्र ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि यह इसी वर्ष होगा. हमारे बीच इस बारे में सैद्धांतिक रूप से सहमति बन गयी है.’ भारत और चीन के बीच असहमति को कोई तवज्जो नहीं देते हुए सूत्रों ने कहा कि चीन के साथ संबंध महत्वपूर्ण, काफी जटिल और काफी संवेदनशील है.

उन्होंने कहा कि चीन के साथ कोई ‘प्रतिकूल’ व्यवहार भारत के हित में ‘बुद्धिमतापूर्ण’ नहीं होगा और इससे कोई उद्देश्य हल नहीं होगा. चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति केवल भारत के लिए ही चिंता का विषय नहीं है बल्कि दुनिया के अन्य देशों के लिए भी है. भारत को चीन से जुड़ी इस वास्तविकता के साथ रहना होगा. (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 23:17

comments powered by Disqus