Last Updated: Wednesday, September 7, 2011, 07:08
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में हुए धमाके को आतंकी हमला करार दिया है. एनआईए चीफ एसके सिन्हा ने स्पष्ट किया है कि यह आतंकी हमला है. बुधवार सुबह 10.15 बजे हुए इस धमाके में 12 सो अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. 45 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार, धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया है.
धमाके के बाद दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही देश के अन्य न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने प्रभावित इलाके की घेराबंदी कर हाईकोर्ट से सटे इंडिया गेट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि धमाका होने के बाद पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है. दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थल कनॉट प्लेस, लाल किला और इंडिया गेट सहित पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर हमारी पैनी नजर है. आम लोगों की जान मेट्रो की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इसके अलावा देश के अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान, और महाराष्ट्र में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. विस्फोट के बाद बिहार में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
First Published: Wednesday, September 7, 2011, 13:08