दिल्ली में 21 जगहों पर मल्टी लेवल पार्किंग

दिल्ली में 21 जगहों पर मल्टी लेवल पार्किंग

नई दिल्ली : बढ़ते वाहनों और पार्किंग की किल्लत के परिप्रेक्ष्य में दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 के तहत राष्ट्रीय राजधानी में मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 21 जगहों की पहचान की गयी है। शहरी विकास राज्य मंत्री दीपा दासमुंशी ने आज लोकसभा को बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने सूचित किया है कि स्थानीय निकायों ने मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 21 जगहों की पहचान की है।

उन्होंने जयप्रकाश अग्रवाल के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि डीडीए ने यह भी सूचित किया है कि मास्टर प्लान के तहत पार्किंग समस्या का समाधान करने के लिए व्यापक पाकि’ग नीति तैयार की जा रही है। मंत्री ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाले विशेष कार्यबल की ओर से इस नीति को अंतिम रूप दिया जाना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 15:42

comments powered by Disqus