Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 11:08
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : रेडिएशन के खतरे के मद्देनजर दिल्ली में अवैध रूप से लगे 8 मोबाइल टॉवरों को शनिवार को सील कर दिया गया है। रेडिएशन मानकों का उल्लंघन के दोषी पाए जाने पर अब तक 81 मोबाइल टॉवरों को दूरसंचार विभाग नोटिस जारी कर चुका है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली में करीब 140 अवैध मोबाइल टॉवरों पर गाज गिर सकती है। आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी दिल्ली में 588 टॉवर अवैध हैं।
इन टावरों के सील होने के बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल पर सिग्नल न मिलने की समस्या का डर सताने लगा है। दूरसंचार विभाग ने मोबाइल टावरों के रेडिएशन मानकों का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया है। 5 दिसंबर को सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए कहा था कि इस संबंध में उसने गाइडलाइन जारी की हैं। सरकार के मुताबिक अब मोबाइल टॉवर लगाने के लिए मोबाइल कंपनियों को जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
First Published: Saturday, December 8, 2012, 11:08