Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 08:39

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यहां प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रों को संबोधित करेंगे। भाजपा के कुछ नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मोदी की दावेदारी का समर्थन किया है।
मोदी प्रथम ‘श्री राम मेमोरियल ओरेशन’ को संबोधित करेंगे। इसकी शुरूआत दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के संस्थापक की याद में की गई है। इस कार्यक्रम के साथ बिजनेस कॉनक्लेव-2013 का समापन होगा।
गुजरात सरकार की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि कॉलेज ने कैंपस में एक सर्वेक्षण के बाद मोदी को आमंत्रित किया है। सर्वेक्षण में छात्रों ने उन्हें सुनने की इच्छा का संकेत दिया। अपनी दिनभर की दिल्ली यात्रा के दौरान मोदी चौथी बार गुजरात का मुख्यमंत्री निर्वाचित होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगे।
मोदी 12 फरवरी को महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए इलाहाबाद भी जाएंगे। हाल के हफ्तों में मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए पार्टी में मांग तेज होती जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 08:39