दिल्ली में आज होगी मदेरणा से पूछताछ - Zee News हिंदी

दिल्ली में आज होगी मदेरणा से पूछताछ

नई दिल्ली: भंवरी देवी मामले में में बुरी तरह से फंस चुके राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा दिल्ली लाए गए हैं। अब सीबीआई उनसे दिल्ली में पूछताछ करेगी।

 

 

जांच एजेंसी सीबीआई को इस बात का अंदेशा था कि राजस्थान में रहते मदेरणा जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

 

मदेरणा को रविवार को दिल्ली लाया गया है। भंवरी देवी मामले में गिरफ्तार राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से सोमवार को सीबीआई दिल्ली में पूछताछ करेगी। सीबीआई की टीम रविवार को मदेरणा को राजस्थान से दिल्ली लेकर पहुंची। मदेरणा इस मामले को अपने खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र बता रहे हैं।

 

भंवरी मामले में मदेरणा और विधायक मलखान सिंह के भाई पारसराम विश्नोई की शुक्रवार को गिरफ्तारी हुई थी और दोनों 9 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 5, 2011, 14:04

comments powered by Disqus