Last Updated: Sunday, January 29, 2012, 03:39
नई दिल्ली: दिल्ली में नये वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) टॉवर के फाउंडेशन का रविवार को परीक्षण किया जाएगा, जिसमें 2014 में कामकाज शुरू हो जाएगा जिसके बाद यह देश की सबसे उंची इमारत होगी।
टॉवर का आधार डेढ़- डेढ़ मीटर व्यास के 32 खंभों पर होगा। डायल के प्रवक्ता ने कहा, ‘इससे पहले यह साबित करने के लिए इन स्तंभों की गहन पड़ताल होगी कि यह किसी ऐसी इमारत का दबाव सहने में पूरी तरह सक्षम होंगे जो दुनिया की सबसे उंची इमारतों में शामिल होगी।’
पूरी तरह तैयार होने के बाद यह इमारत भारत की सबसे उंची और दुनिया की सातवीं सबसे उंची इमारत होगी। यह इमारत कुतुब मीनार से 40 प्रतिशत उंची होगी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 29, 2012, 10:23