Last Updated: Friday, December 23, 2011, 05:40
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इसके कारण चार उड़ानों के मार्ग बदलने पड़े जबकि 75 अन्य में विलंब हुआ।
हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि जेट एयरवेज की दोहा और अबु धाबी से आ रही उड़ानों और किंगफिशर की दुबई से आ रही एक उड़ान को जयपुर भेजा गया और चेन्नई से आ रहे एक मालवाहक विमान को अहमदाबाद भेजना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि संचालन संबंधी दिक्कतों अथवा खराब मौसम के कारण दस उड़ानों को रद्द कर दिया गया । रात दो बजे के करीब घना कोहरा छाने के कारण रनवे पर कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया ।
उन्होंने बताया कि रनवे पर दृश्यता सीमा घटकर 100 मीटर से भी कम रह गई जबकि उड़ानों के परिचालन के लिए इसका कम से कम 125 मीटर से 150 मीटर के बीच रहना जरूरी है । इस वजह से उड़ानें अपने निर्धारित समय से विलंब से चलीं ।
धीरे धीरे कोहरा छंटने और दृश्यता सीमा बढ़ने के बाद कुछ उड़ानों को रवाना किया गया लेकिन फिर दोबारा दृश्यता घटने के कारण उन्हें रोक देना पड़ा । मौसम विभाग के अनुसार ग्याहर बजे से दृश्यता बढ़ने की उम्मीद है । गुरुवार को भी खराब मौसम के कारण 266 उड़ानों पर असर पड़ा था ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 11:11