दिल्ली में घना कोहरा, कल होगी बारिश! - Zee News हिंदी

दिल्ली में घना कोहरा, कल होगी बारिश!




 

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे के चलते सड़कों पर यातायात की रफ्तार धीमी हो गई और हवाई तथा रेल यातायात भी प्रभावित हुआ ।

 

मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को  न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री उपर है । विभाग के मुताबिक राजधानी में गुरुवार सुबह दृश्यता लगभग शून्य के स्तर तक गिर गई।

 

घने कोहरे का कुछ असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी पड़ा जहां लगभग 15 उड़ानों में विलम्ब हो गया । कोहरे के चलते राजधानी में अनेक ट्रेनों के आवागमन में विलम्ब हुआ ।

 

धुंध के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और चालकों को दिल्ली की सड़कों पर चलने के लिए वाहनों की ‘फॉग लाइट्स’ जलानी पड़ीं ।

 

मौसम विज्ञानियों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि शुक्रवार को गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं और बारिश हो सकती है। तापमान 11 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 11:42

comments powered by Disqus